ग्वालियर। ग्वालियर में फटाका दुकानों की चैकिंग करने गई, नायब तहसीलदार मधुलिका तोमर ने दुकानदारों से विवाद होने पर कहा कि प्रदेश में सूखे से किसान तो मर ही रहे हैं अगर आपको भी मरना हैं तो आग लगाकर मरो, हम नहीं रोकेंगे, लेकिन हम कार्यवाही कर स्टाॅक की जांच जरूर करेंगे।
इस पर फटाखा कारोबारी दुकान बंद कर धरने पर बैठ गये और कलेक्टर को नायब तहसीलदार की शिकायत की। कलेक्टर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने दुकानें खोलीं। दुकानदारों का आरोप था कि प्रशासन जबरन परेशान कर रहा है। दिलीप कुकरेजा अध्यक्ष होलसेल आतिशबाजी संघ का कहना हैं कि फटाखा व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है।
याद दिला दें मधुलिका तोमर इससे पहले भी विवादों में रहीं हैं। पटवारियों ने इनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।