मंडला। महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक पिता पुत्र ने मिलकर नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर डाला। इस रेप के पीछे हवस नहीं बल्कि बदला छिपा है। आरोपी परिवार पीड़िता के पिता से दुश्मनी रखता था और बदला लेने के लिए गैंगरेप किया।
घटना जामुनटोला गांव की है। यहां सुखराम की 2 बेटियों ने जाति के बाहर दूसरी जाति के युवकों से लवमैरिज की है। इस मामले में उनकी बेटियों की मदद पीड़िता के पिता ने की थी। बेटियों की इस हरकत से सुखराम की समाज में बदनामी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए सुखराम एवं उसके बेटे ने इस लवमैरिज में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले की बेटी का गैंगरेप करने की ठानी और उसका किडनेप कर लिया। 2 दिन तक पीड़िता को एक कमरे में बंद रखा गया और बारी बारी बाप-बेटे ने दुष्कर्म किया।