मुख्यमंत्रीजी, हर हाल में तीनो प्रमुख मांगो को करे स्वीकृत: अभय मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन के सूत्रधार और रीवा जिला पंचायत के अध्यक्ष अभय मिश्रा का कहना है कि 28 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायतीराज के 'महा आंदोलन घेरा डालो डेरा डालो, में पंचायतीराज संगठन की तीन प्रमुख मांग है।

यह मांगे बीजेपी संगठन और विभाग  के माध्यम से पंचायतीराज संगठन 30 सितंबर को रख चुका है, अब माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 अक्टूबर से पूर्व इन तीन प्रमुख मांगो के मांगे जाने की घोषणा कर उन्हें क्रियान्वित करवा देते है तो, आंदोलन स्वयंमेव ही समाप्त हो जायेगा।

अभय मिश्रा ने आज मीडिया को जारी विज्ञप्ती में कहा कि ग्राम, जनपद और जिला पंचायत की सात स्थाई समितियों से संबधित विभाग (महिला बाल विकास,सहकारिता,संचार संघकर्म आदि) द्वारा बजट का अनुमोदन,चयन, क्रियान्वन, नस्ती संपादन और सबंधित कर्मचारी और अधिकारीयों की चरित्रावली लिखने का अधिकार अधिनियम  के अनुरूप बहाल होकर किर्यान्वत हो। साथ ही मिश्रा ने कहा कि राज्य एवं जिला स्तर पर अधिनियम के विरुद्ध अधिकारियों की और से बनाई गयी समान्तर व्यवस्था विलोपित होनी चाहिए।

दूसरी प्रमुख मांग सरपंचो के सवैंधानिक अधिकार पंच परमेश्वर निधि के खाता की चेक पावर के  हर हाल में बहाल होना चाहिए और तीसरी प्रमुख मांग पंचो को प्रति बैठक 500 रुपये का भत्ता भी हर हाल में दिया जाये। जबकि अभी हाल में सातवां वेतनमान वृद्धि की घोषणा के बाद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतनमान 15 से 20 हजार रहा है, 'ऐसे में पंचो की अनदेखी क्यों ?

मिश्रा ने कहा कि सरपंचो को हर हाल में चेक पावर मिले इसके एवज में सभी जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी लाल बत्ती छोड़ने को तैयार है , वही पंचो को प्रति बैठक 500 रुपये भत्ता मिले इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अपनी वेतनमान वृद्धि की मांग भी छोड़ने को तैयार है।

मिश्रा ने कहा कि पंचायतीराज अधिनियम के विरुद्ध जारी किये गए 58 परिपत्रो को विलोपित कर विधानसभा से पारित अधिनियम के अनुरूप पंचायतीराज व्यवस्था का क्रियान्वन जस का तस लागू हो।

अभय मिश्रा ने बड़ी साफगोई से कहा कि सरकार के मुखिया और हमारे मुख्यमंत्री  शिवराज  चौहान पूरी अपेक्षा है कि वह पंचायतीराज संगठन की इन तीन प्रमुख मांगो को क्रियान्वित किये जाने की घोषणा कर देते हो तो यह आंदोलन स्वयं ही समाप्त हो जायेगा और त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत कर अभिन्दन किया करेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!