सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान का कस्टम मिलिंग कराये जाने के लिये मिल मालिकों को दिये जाने की आड में बडे पैमाने पर हेराफेरी किये जाने की शिकायत मिली है।
बालाघाट जिले में की जा रही इस हेराफेरी से जुडे प्रमाण मिले है जिसके अनुसार जिला विपणन संघ द्वारा बालाघाट जिले एवं महाराष्ट गोदिया के राईस मिलर्स से कस्टम मिलिंग किये जानेे के लिये किये गये अनुबंध की शर्तो का उल्लघंन किया जा रहा है।
ओपन कैप तथा गोदामों से मिलिंग के लिये उठाये गये धान को स्थानीय स्तर पर मिलर्स को बेचकर उसके एवज में राईस मिलर्स घटिया स्तर का चांवल खरीदकर नागरिक आपूर्ति निगम को प्रदाय कर रहे है।
यह उल्लेखनीय है की ऐसी ही कारगुजरीयों के चलते नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा बालाघाट से विदिशा भेजे गये लगभग 2500 मेटिकटन चांवल को घटिया क्वालिटी के आधार पर रिजेक्ट कर दिया गया उसे मिलर्स को नोटिस देकर बदलवाने की कवायद चल रही है।
मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ द्वारा कस्टम मिलिंग के लिये जिन मिलर्स को धान उठाने के लिये आरओ जारी किये गये है उनमें ट्रक नंबर,गोदाम का नाम तथा संबंधित राईस मिल के नाम का उल्लेख किया जाता है उसके आधार पर ट्रकों के क्रमांक के आधार पर क्रमांक वाले आरओ आधार पर धान राईस मिलर्स तक पहुंच ही नही और उन्हें बीच में ही बेच दिया गया इसी तरह की हेराफेरी की जानकारी गर्रा, वारासिवनी खापा और कटंगी के गोदामों से मिल रही है जहां से जिले के उकवा,बैहर,लांजी बालाघाट,वारासिवनी,कटंगी,सिवनी, नैनपूर , मण्डला एवं महाराष्ट के गोदिंया जिले के लिये जारी किये गये आरओ के आधार पर जांच किये जाने पर असलियत का पता चल जायेगा।
यह उल्लेखनिय है कि गर्रा के गोदाम से कस्टम मिलिंग के लिये उठाये गये धान जिसे उकवा की एक राईस मिल को दिया जाना बताया गया है उक्त आरओ के आधार पर दिये गये धान स्थानीय स्तर पर बिक्री कर दिया गया संबंधित ट्रक की एन्टी गर्रा के टोल नाके पर दर्ज नही है। इस तरह की कारगुजरी बडे पैमाने पर की जा रही है।
धान उठाओ के लिये जारी किये गये आरओ के आधार पर संबंधित ट्रक की एन्टी भेजे गये स्थान के मध्य पढने वाले टोल नाको पर दर्ज ही नही है इससे इस बात के पुक्ता सबूत है कि राईस मिलर्स एवं राज्य विपणन संघ के अधिकारियों की मिलीभगत से धान की बड़े पैमाने पर हेराफेरी की जा रही है।