भोपाल। मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर दतिया कलेक्टर को हटाये जाने की मांग करते हुये विरोध जताया है कि किसी भी कर्मचारी अधिकारी को थप्पड़ मारना और उसकों अकारण थाने में बैठाना गलत है।
इससे पूर्व नरसिंहपुर कलेक्टर के द्वारा एक बैठक में उपयंत्री को अपशब्द कहने के बाद थाने में बैठा दिया गया था । बालाघाट कलेक्टर के द्वारा बैठक में कहा गया कि संविदा कर्मचारियों को जूते मारकर बाहर निकाल दो । प्रदेश में बड़े अधिकारी गुंडा गिर्दी पर उतर आएं हैं । म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि कलेक्टर अपने अधीनस्थ पुलिस प्रशासन का दुरूउपयोग कर रहे हैं । दतिया कलेक्टर के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही होनी चाहिए उनको तत्काल हटाया जाना चाहिए ।