नई दिल्ली। आयकर विभाग सोमवार से अगले पांच दिन तक स्थाई खाता संख्या (पैन) का आवंटन नहीं करेगा। सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन प्रोसेस के चलते विभाग पांच दिनों तक आवंटन प्रक्रिया बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान सरकार द्वारा अधिकृत दो एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के वेब पोर्टल पर पैन के लिए नये आवेदन किए जा सकेंगे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'आयकर विभाग सॉफ्टवेयर एप्लिकेशंस के अपग्रेडेशन की प्रोसेस में है। पैन आवेदकों को सूचित किया जाता है कि विभाग द्वारा 5 से 9 अक्टूबर तक पैन का आवंटन नहीं किया जाएगा। हालांकि, एनएसडीएल और यूटीआईआईटीएसएल के पैन सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से पैन के लिए आवेदन किया जा सकेगा।'
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आयकर विभाग पैन डेटाबेस के स्थानान्तरण की भारी भरकम प्रक्रिया को पूरा करने जा रहा है। विभाग में कुछ नए शुल्कों के सृजन की वजह से सिस्टम का अपडेशन जरूरी है। बयान में कहा गया है कि पिछले पैन आवेदनों को तीन दिन में पूरा कर दिया जाएगा।