धार। मप्र में मौसम से पीड़ित किसानों की आत्महत्याओं का क्रम लगातार जारी है। खंडवा, उज्जैन एवं बैतूल के बाद अब धार में भी एक किसान अपने खेत में फांसी पर झूल गया।
जानकारी के मुताबिक, धार जिले के बदनावर थाना इलाके के पिटगारा गांव में फसल नष्ट होने से दुखी किसान ने अपने खेत में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। मृतक किसान लालू के परिजनों ने बताया कि, पिछले दिनों बदनावर क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। लालू की फसल भी भारी बरसात से पूरी तरह चौपट हो चुकी। इसी परेशानी के चलते उसने अपने खेत पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली।