भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रांतीय संयोजक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने गैस राहत एवं चिकित्सा पुर्नवास विभाग के अधीन कार्यरत अस्पतालों में नर्सिंग एव पैरामेलिक स्टाफ के पदों को प्रतिनियुक्ति से भरने का विरोध करते हुए इन पदों को अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों की पदोन्नति से भरने की मांग शासन से की है।
स्वास्थ्य समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि पल्मोनरी मेडिसिन सेंटर गैस राहत अस्पताल जांहगीराबाद एवं कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक, मैट्रन, सहायक मैट्रन, सांख्यिकी अधिकारी के पदों को प्रतिनियुक्ति पर सेवायें लेने हेतु संचालनालय गैस राहत एवं पुनर्वास द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है। ये पद पदोन्नति से भरे जाने के पद है और गैस राहत अस्पतालों में लगभग 15वर्षो से नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पदोन्नति नही हुई है। यदि इन पदों पर प्रतिनियुक्ति से कर्मचारियों को बुलाया जाता है तो कर्मचारियों का पदोन्नति का हक मारा जायेंगा।
स्वास्थ्य समिति के संयोजक लक्ष्मीनारायण शर्मा ने शासन को पत्र लिखकर इन पदों पर कर्मचारियों को पदोन्नति देने की मांग की है। उन्होने चेतावनी दी कि यदि इन पदों को प्रतिनियुक्ति से भरा गया तो गैस राहत अस्पतालों में पदस्थ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ उग्र आंदोलन करेंगा।