
टीकमगढ़ कलेक्टर केदारलाल शर्मा पर राजस्व उपायुक्त एनएस ब्रम्हे ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिले के देहात थाने को एक पत्र भेजा हैं। इसमें लिखा गया है कि कलेक्टर केदारलाल शर्मा उनपर बदले की भावना से कार्यवाही कर रहे हैं।
इसी के चलते उन्हें जूठे आरोपों में फंसा कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और न ही उन्हें किसी मामले में दोषी सिद्ध किया जा सकता है। इसके लिए उनके पास तथ्य भी मौजूद हैं।
ब्रम्हे एक साल पहले तक टीकमगढ़ के जतारा में एसडीएम थे। तब उन्होंने खाद्य अधिकारी समेत कलेक्टर पर कालाबाजारी के आरोप लगाकर शासन को एक चिट्ठी भेजी थी। कलेक्टर ने पिछले दिनों कुछ मामलों पर ब्रम्हे के खिलाफ कार्यवाही की है। ब्रम्हे ने अपने पत्र में सारे तथ्यों का खुलासा भी किया है। फिलहाल ब्रम्हे भोपाल में राजस्व विभाग के उपायुक्त पद पर पदस्थ हैं।