भोपाल। मप्र में चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रहीं हैं। चोर केवल व्यापारियों या आम नागरिकों को नहीं बल्कि पुलिस अधिकारियों/ न्यायाधीशों एवं नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं। शिवराज की की लापरवाह पुलिसियाई इस बार उनके ही राजनैतिक गुरू पर भारी पड़ गई। पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे के शोरूम में चोरी हुई है। पढ़िए झाबुआ से अमित शर्मा की रिपोर्ट:
झाबुआ नगर में इन दिनों चोरो ने आतंक मचा रखा है। यहॉ चोरी की घटनाओ में दिनो दिन इज़ाफ़ा हो रहा है। बीती रात चोरो ने नगर में पटवा अभिकरण रतलाम के झाबुआ शोरूम पर धावा बोला और एक नई बोलेरो गाडी पर हाथ साफ़ कर दिया एव शोरूम में पड़े कॅश और आइल की केन भी ले गए। चोरी हुई गाडी का चेसिस नम्बर fsj24344 हे तथा इंजिन नम्बर ghf4460295 है।