टीकमगढ़। लावारिस लाशों एवं निर्धन नागरिकों की मृत्यु पर अंतिम संस्कार तो कई समाजसेवी संस्थाएं भी करातीं हैं परंतु नगरपालिका परिषद टीकमगढ़ शायद देश की पहली ऐसी नगरपालिका होगी जो अपने नगर में होने वाले हर नागरिक की मृत्यु पर अंतिम संस्कार का खर्चा उठाएगी।
अब शहर में मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार का सारा प्रबंध नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। शहरवासियों से इसके एवज में कोई राशि नहीं ली जाएगी। नगर पालिका परिषद की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे चर्चा के बाद सभी की सहमति से मंजूरी मिल गई हैं।
खास बात है कि यह फैसला किसी एक धर्म विशेष से जुड़ा हुआ नहीं है। मुस्लिम समाज के लोगों को अंतिम विदाई देने और दफनाने का प्रबंधन भी नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।