भाजपा आॅफिस के बाहर बेरोजगार लड़कियों पर लाठीचार्ज

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में भाजपा कार्यालय के बाहर शुक्रवार को बेरोजगारों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के लाठियां खाने वाले कोई उपद्रवी नहीं बल्कि राजस्थान के बेरोजगार युवक-युवतियां थी। ये सभी भाजपा मुख्यालय के बाहर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार के नए नियमों के विरोध में धरने पर बैठे थे। 

जयपुर पुलिस ने प्रदर्शनकारी बेरोजगारों को खदेड़ने के लिए पहले चेतावनी दी और फिर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। इसमें युवकों को पुलिसकर्मियों ने भगा भगाकर पीटा। लड़कियां भी पुलिस के इस कहर से नहीं बच पाई। पुलिस ने लड़कियों को भी बुरी तरह से पीटा और लाठियां भांजी। 

भाजपा मुख्यालय के बाहर हुए इस लाठीचार्ज में सैकड़ों युवक-युवतियां बुरी तरह से जख्मी हो गए। पुलिस ने लाठियां भांजने के साथ ही 70 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। 

छात्रों का आरोप है कि वह बीजेपी कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे।  पुलिस ने बेवजह ही उन पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया और उनके लोगों को हिरासत में ले लिया।  वहीं लाठीचार्ज के बाद उग्र हुए अभ्यर्थियों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों और रोडवेज बसों के शीशे तोड़ दिए. इसके अलावा पुलिस और अभ्यर्थियों में झड़प भी हुई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });