मंदसौर। भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने जिला पंचायत की एक कार्यशाला के दौरान ग्राम पंचायतों में चल रहे शौचालय निर्माण घोटाले को प्रमुखता से उठाया। हालांकि वहां मौजूद सरपंच सचिवों ने इस पर एतराज जताते हुए विरोध किया परंतु सांसद गुप्ता ने इस संदर्भ में थर्डपार्टी से जांच की मांग का समर्थन किया।
यहां बता दें कि स्वच्छता अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। प्रदेश भर में सरपंच एवं सचिव इस राशि की बंटरबांट करने में लगे हुए हैं। खुली रिश्वतखोरी चल रही है। 5000 रुपए एडवांस जमा कराने वाले को भी राशि आवंटित की जा रही है। जिससे रिश्वत मिल जाती है उसके पूर्व से निर्मित शौचालय को भी शामिल कर लिया जाता है।
सांसद की इस मुखरता के बाद उनके विरोधियों ने सरपंच सचिवों को भड़काया एवं उनका पुतला फूंक डाला। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सांसद स्तर के नेता का ऐसा मुखर विरोध शायद मप्र की पहली घटना है।