जबलपुर। त्यौहारी सीजन की बोनी से पहले जबलपुर के व्यापारियों को करोड़ों का चूना लगाकर चेन्नई का ठग फरार हो गया। जालसाज यहां एक महीने तक रुका परंतु कोई उसकी चतुराई नहीं पकड़ पाया। सुकून से रहा और आराम से निकल गया।
करीब एक माह पूर्व नरघैया क्षेत्र में एक साउथ इंडियन लिबास में सामान्य कदकाठी का व्यक्ति पहुंचा, जिसने खुद को कपड़ा मिल का मालिक बताया। नाम बताया मुन्नालाल जैन।
दो दिन तक जानकारी जुटाने के बाद उसने सलवार सूट और रेडीमेड गारमेंट के कुछ थोक व्यापारियों से संपर्क करके मोबाइल पर अपनी मिल और दुकानों की तस्वीरें दिखाकर उनका विश्वास जीत लिया और फिर व्यापारियों से माल भेजने के नाम पर एडवांस बुकिंग शुरू कर दी। एक महीने तक लगातार दो दर्जन व्यापारियों से ढाई करोड़ रुपए जुटाने के बाद तीन दिन पूर्व कथित मुन्नालाल जिस लॉज में ठहरा था वहां से भाग गया।
आईडी से हुई पहचान
फर्जीवाड़े का शिकार हुए व्यापारियों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दी जिसके बाद पुलिस तत्काल लॉज पहुंची जहां मुन्नालाल ठहरा था। लॉज के एन्ट्री रजिस्टर में दर्ज जानकारी से पता चला कि खुद को मुन्नालाल जैन बताने वाला असल में चेन्नई में रहने वाला पन्नालाल मालवीय नाम का शख्स है। अब व्यापारी हैरान हैं और पुलिस परेशान। शांतिर पन्नालाल तो आसानी से सरक गया।