भोपाल। भारतीय सेना में भर्ती प्रक्रिया ऑनलाईन होने जा रही है। केवल वही अभ्यर्थी जो भर्ती-निदेशालय की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in/ पर अफसर भर्ती (यूपीएससी को छोडकर) तत्काल प्रभाव से और भर्ती जैसे जूनियर कमीशन अफसर, अन्य रैंक (जवान) के पद पर भर्ती के लिये आवेदन 01 जुलाई 2015 से पंजीकृत करने पर ही योग्य होंगे।
सेना में भर्ती एक पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है। आप सिर्फ अपने मैरिट के आधार पर सेना में भर्ती हो सकते हैं। इसके अलावा किसी भी तरीके से सेना में भर्ती संभव नहीं है। दलालों द्वारा दिए गए किसी भी प्रलोभन में ना आएँ। किसी भी तरह का गलत प्रमाण-पत्र देने पर गिरफ्तारी सुनिश्चित है। यदि कोई भी व्यक्ति भर्ती प्रक्रिया में मदद करने के लिये आपसे संपर्क करता है तो तुरंत उसकी सूचना स्थानीय पुलिस या सेना भर्ती कार्यालय में दें। दलाल के झांसे में आने पर दलाल के साथ-साथ अभ्यर्थी के खिलाफ भी दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित है।