अमित शर्मा/लाड़कुई। सीहोर नसरुल्लागंज हाईवे पर शनिवार सुबह 11 बजे एक ट्रक में उसी के ड्रायवर कीलाश लटकी हुई मिली। लाश को कुछ इस तरह लटकाया गया है कि वो आत्महत्या प्रतीत हो परंतु मामला हत्या का है क्योंकि जिस स्थिति में लाश पाई गई, आत्महत्या कोई कर ही नहीं सकता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नोद निवासी इमरान पठान आ0 वसीम पठान उम्र 36 वर्प रात्रि 8 बजे रेत लेने के लिये कन्नोद से दुलवा नेमावर गया था लेकिन जब सुबह वह वापस नही पहुॅचा तो परिजनों ने उसको मोबाईल पर जानकारी लेनी चाही लेकिन जब मोबाईल फोन बंद आने की स्थिति मे इमरान की तलाश सुरू कर दी। इस बात की जानकारी इमरान के बडे भाई अनवर पठान द्वारा दी गई तलाश के दौरान ट्रक नसरूल्लागंज सीहोर हाईवे पर ग्राम बीजला के पास खडा पाया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस द्वारा ट्रक में लगे तिरपाल को हटाया गया तो उसमें ट्रक ड्राइवर इमरान पठान की लाश फंदे पर झूलती मिली।