रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। नगर पंचायत पलेरा मे बीती साल महिला नसबंदी शिविर मे एक महिला की मौत जाॅच के बाद महिला चिकित्सक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के संबंध मे पलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि बीती साल दिनाॅक 01/11/14 को महिला नसबंदी शिविर कैंप था। जिसमे श्रीमती सावित्री पत्नि मुकेश अहिरवार निवासी कलरा कंजयाना नसबंदी कैंप मे नसबंदी आॅपरेशन कराने आई थी। आॅरेशन के दौरान सावित्री महिला की ज्यादा हालत खराब हो गई थी। गंभीर हालत मे महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहाॅ उसकी मौत हो गई थी।
परिजन की सूचना पर दिनाॅक 30/11/14 को मार्ग कायम करने के बाद जाॅच प्रारंभ कर दी थी। पुलिस ने बताया कि जाॅच के दौरान पाया गया महिला चिकित्सक माण्डवी साहू के द्रारा गलत इंजेक्शन लगाने से महिला सावित्री की मौत हुई है। जिस पर दिनाॅक 20.10.15 को देर रात में महिला चिकित्सक माण्डवी साहू के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलास प्रारंभ कर दी।