भोपाल। बीयू ने विभिन्न परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बीलिब और एमलिब की मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 16 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे रहेगा। इन दोनों परीक्षा के लिए सेफिया साइंस कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
इसी तरह बीपीई के पहले, दूसरे व तीसरे वर्ष की मुख्य परीक्षा भी 28 अक्टूबर से शुरू होगी जो 7 नवंबर तक चलेगी। परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे रहेगा। इस परीक्षा का केंद्र भी सेफिया साइंस कॉलेज भोपाल ही रहेगा।
बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी (एक्स-रे रेडियोग्राफर) भाग एक, दो व तीन की परीक्षाएं 3 से 10 नवंबर तक चलेगी। जबकि पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स के भाग एक की परीक्षा 2 नवंबर से और भाग दो की परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होगी। इन परीक्षाओं के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज और शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर को केंद्र बनाया गया है।