भोपाल। सिंहस्थ के कारण मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा रहा है। पहले परीक्षाएं एक महीने पूर्व कराने की योजना बनाई थी परंतु जब आपत्तियां आईं तो तय किया गया कि परीक्षाएं तो मार्च में ही होंगी लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगी और दो पेपरों के बीच छुट्टियां कम देकर मार्च के अंत तक समाप्त कर दी जाएंगी।
हालांकि ऐसा करने के बाद भी मूल्यांकन उज्जैन में कराना संभव नहीं होगा, जिसकी दूसरी व्यवस्था की जा सकती है। परीक्षा के टाइम टेबल को लेकर नवंबर में होने वाली परीक्षा समिति की पहली बैठक में फैसला लिया जाएगा।
सिंहस्थ को लेकर पिछले दो साल से हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का शेड्यूल बदलने की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन मंडल ने अब तक इस संबंध में विचार भी नहीं किया है। इसका सबसे बड़ा कारण अब तक परीक्षा समिति का गठन नहीं होना है। शासन ने मंडल सदस्य नियुक्ति कर दिए हैं। इन्हें अब विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी सौंपी जाना है। यह जिम्मा 31 अक्टूबर को सौंप दिया जाएगा। नवंबर में पहली बैठक परीक्षा समिति की होगी। जिसमें तय होगा कि परीक्षा का शेड्यूल क्या होना चाहिए।
शेड्यूल यथावत रखने की कोशिश
मंडल के अधिकारी परीक्षा शेड्यूल में परिवर्तन के पक्ष में नहीं हैं। उज्जैन कलेक्टर की सलाह पर अधिकारी हायर सेकंडरी परीक्षा मार्च के पहले और हाईस्कूल की दूसरे वर्किंग-डे से शुरू कर 31 मार्च से पहले खत्म करने की सोच रहे हैं। इसके लिए उन पेपरों को साथ में कराने की कोशिश है, जिनमें छात्रों की संख्या कम रहती है। आमतौर पर 28 मार्च तक दोनों परीक्षाओं में मुख्य विषय की परीक्षा खत्म हो जाती है। 7 अप्रैल तक ऐसे ही पेपरों की वजह से परीक्षा जारी रखना पड़ती है।
मूल्यांकन नहीं कराएंगे
मंडल के सूत्र बताते हैं कि सिर्फ एक जिले के लिए पूरे प्रदेश का शेड्यूल बदलने से दिक्कत खड़ी हो जाएगी। वैसे भी सिंहस्थ के स्नान 22 अप्रैल से 21 मई के बीच हैं और परीक्षा 31 मार्च को खत्म हो जाएगी। अप्रैल में मूल्यांकन होता है, जो उज्जैन में नहीं कराएंगे। वैसे भी एक जगह की कॉपी दूसरे जिले में जांची जाती हैं। उल्लेखनीय है कि मूल्यांकन 10 मार्च से शुरू होता है और 20 अप्रैल तक चलता है। इस संबंध में माशिमं की अध्यक्ष सुरंजना रे से बात की तो उन्होंने फोन पर सवाल सुनने के बाद चुप्पी साध ली। ऐसे ही माशिमं के सचिव धनंजय सिंह भदौरिया ने कहा कि वे दिल्ली में हैं और वहां से लौटकर इस बारे में कुछ बता पाएंगे।