भोपाल। केरल सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार, मप्र भाजपा और कई सारी क्षेत्रीय सरकारी वेबसाइट हैकिंग के बाद अब जबलपुर पुलिस की वेबसाइट भी हैक हो गई। गुरुवार की रात 7:30 से रात 9:30 बजे तक साइट हैक रही। हैकर्स ने कई लोगों को धमकियां भेजीं और आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर दिए।
इसकी जानकारी मिलते ही अफसरों ने साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए। स्थानीय साइबर सेल ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। बाद में जब भोपाल के जरिए अहमदाबाद और हैदराबाद के साइबर एक्सपर्ट से ऑनलाइन मदद मांगी गई। तब रात 9:30 बजे जाकर साइट ठीक हो सकी।
जांच में जुटी रही टीम
हैकरों ने किन लोगों को धमकियां दीं, कौन सी जानकारियां हैक कर ली गईं, मकसद क्या था, इन तमाम बातों को लेकर साइबर टीम देर रात तक जांच में जुटी रही। पहले तो मामला किसी की शरारत का लग रहा था, लेकिन बाद में कुछ ऐसी बातें सामने आईं, जिससे हैकिंग के पीछे बड़ी वारदात को अंजाम देने का भी अनुमान लगाया जाने लगा।
करीब दो घंटे तक पुलिस की बेवसाइट हैक कर ली गई थी। लेकिन जल्द ही इस खामी को दूर कर लिया गया। जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।
डॉ. आशीष, एसपी