नईदिल्ली। चुनाव आयोग ने बीजेपी के दो विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है। इन दोनों विज्ञापनों पर बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव खत्म होने तक बैन रहेगा। राज्य चुनाव आयोग ने महागठबंधन के नेताओं की शिकायत पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पटाखे फूटने वाले बयान पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि चुनाव आयोग ने बिहार बीजेपी के दो विज्ञापनों 'वोटों की खेती के लिए, आतंक की फसल सींचना क्या सुशासन है' और 'दलितों-पिछड़ों की थाली खींच, अल्पसंख्यकों को आरक्षण परोसने का षड़यंत्र क्या सुशासन है' पर रोक लगा दी है।
ये दोनों विज्ञापन शुक्रवार को पटना से प्रकाशित होने वाले कई हिंदी अखबारों में छापे गए थे। इसके बाद महागठबंधन ने इलेक्शन कमीशन से इन दोनों ऐड की शिकायत करते हुए इन पर रोक लगाने की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि कहा कि हमने पूर्वी और पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारियों से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की टिप्पणी के बारे में रिपोर्ट मांगी है। दोनों अधिकारियों से यथाशीघ्र रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है और चुनाव कार्यालय उनकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई पर निर्णय करेगा।
पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल में एक चुनावी सभा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा था कि अगर भाजपा बिहार चुनावों में हार गई तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।