इंदौर। महानगर में एक अदद नौकरी की तलाश में आई ग्वालियर की युवती को कुछ महिलाओं ने अपने जाल में फंसाया और राजस्थान के एक खरीदददार के हाथों बेच डाला।
ग्वालियर की रहने वाली सपना (काल्पनिक नाम) नाम की युवती के साथ यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि सपना के माता-पिता की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसकी शादी कर दी थी। पति उसे आए दिन प्रताड़ित करने लगा। जिससे तंग आकर सपना उसे छोड़कर नौकरी की तलाश में 11 अक्टूबर इंदौर आ गई।
इंदौर के एमवाय अस्पताल में कुछ महिलाएं उसे मिलीं। जो सपना को बहला-फुसलाकर शहर के खजराना इलाके में ले गईं। जहां से पहले से मौजूद बदमाशों ने उसे राजस्थान में बेचने की कोशिश की, लेकिन युवती जैसे-तैसे बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग निकली।