अध्यापक: असहयोग आंदोलन का ऐलान

भोपाल। पूरे शवाब पर आ चुके अध्यापक आंदोलन के स्थगित हो जाने के बाद एक बार फिर रणनीति तैयार की गई है। आजाद अध्यापक संघ के महामंत्री जावेद खान ने 10 अक्टूबर से असहयोग आंदोलन का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब अध्यापक एवं संविदा शिक्षक संवर्ग शिक्षा विभाग का हिस्सा ही नहीं है तो उसके आदेशों को मानने के लिए बाध्य कैसे हो सकता है अत: शिक्षा विभाग के आदेशों का पालन नहीं करेंगे। ई अटेंडेंस भी नहीं लगाएंगे। इससे पूर्व 9 अक्टूबर को केंडल मार्च निकालने का आग्रह किया गया है। यह आंदोलन के दौरान मृत हुए अध्यापक साथियों की आत्मा की शांति के लिए होगा।

तिरंगा यात्रा की तारीख तय नहीं
इसके अलावा तिरंगा यात्रा की योजना भी बनाई गई है लेकिन तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। जावेद खान का कहना है कि यह एक ऐसी तिरंगा यात्रा होगी जो दुनिया भर में अध्यापकों की एकता का संदेश प्रदर्शित करेगी। इसमें अध्यापकों के अलावा उनके परिवारजन भी शामिल होंगे। यह यात्रा संवैधानिक अधिकारों की समानता के नाम पर निकाली जाएगी। तारीख संयुक्त मोर्चा की ओर से तय की जाएगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });