स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रांतव्यापी आंदोलन शीघ्र

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की स्वास्थ्य कर्मचारी समिति की बैठक भोपाल में सम्पन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमे बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ए.एन.एम.,पर्यवेक्षक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, लेब टेकनेशियन, कुष्ठ, मलेरिया, क्षय एवं एन.एच.एम के संविदा कर्मचारी आदि सम्मिलित है की मांगों को लेकर प्रांत व्यापी आंदोलन किया जायेंगा।

स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के प्रांतीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आज भोपाल स्थित कम्युनिटी हाल में समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें 10 अक्टूबर को हैल्थ एण्ड मेडिकल एजूकेषन कर्मचारी संघ द्वारा नर्सेस की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन का नैतिक समर्थन किया गया

समिति के पदाधिकारियों ने इस बात पर चिंता जताई कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलग-2 संवर्ग के छोटे-छोटे आंदोलनों से प्रदेष के स्वास्थ्य कर्मचारियों को मांगों का निराकरण नही हो सकेंगा । सभी संवर्ग के कर्मचारियों को एकजूट होकर आंदोलन करने की आवष्यकता है। सभी को एकजूट करने का कार्य मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ करेंगा ।

स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि इस संबंध में प्रांतीय पदाधिकारियों को 24 अक्टूबर को भोपाल में बुलाया गया है तथा प्रदेष के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों पर विचार विमर्ष कर ज्ञापन एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेंगी ।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, एस.के. सक्सेना, माताप्रसाद साहू, राकेष मिश्रा, सुनील पाराषर,कविता कोसे, मीना हर्वट, लीला रायकवार, प्रमिला कनोजिया, राजेन्द्र सिंह परमार,सुषील सक्सेना,मुकेष द्विवेदी आदि उपस्थित थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });