ग्वालियर। व्यापमं मामले के एक व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा वापस लौटा दी है। आशीष सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार से काफी नाराज है और इस संदर्भ में स्थानीय अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुका है।
डीजीपी को लिखे पत्र में आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि पीएमटी कांड में वह कई मामलों में मुख्य गवाह हैं। पुलिस ने उनके लिए 24 घंटे की सुरक्षा प्रदान की है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर उनके साथ मजाक किया जा रहा है। सुरक्षा के लिए तैनात जवान उन्हें अकेला छोड़कर गायब हो जाते हैं। इस संबंध में कई बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।