नईदिल्ली। देश की राजधानी के नजदीक स्थित हरियाणा के फरीदाबाद में दबंगों की दरिंदगी की एक और दास्तां लिख दी गई। दबंगों ने दलित परिवार के घर पर हमला किया। पहले तो पूरे परिवार को बुरी तरह पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। परिवार के 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि माता पिता को मरणासन्न हालत में भर्ती कराया गया है। इलाके में तनाव व्याप्त है।
घटना फरीदाबाद के गांव सुनपेड में हुई। आरोपियों ने एक दलित परिवार के घर पर अचानक हमला बोला। पहले उनकी पिटाई की और फिर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। जिसमें झुलसने से ढाई साल के एक बच्चे और 10 माह की एक बच्ची की मौत हो गई। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दोनों बच्चों की मौत हो गई है। बच्चों के माता-पिता ने उनकी मौत की पुष्टि की है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
दूसरी ओर, वहीं इस घटना का शिकार बने इन बच्चों के माता-पिता को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आयुक्त सुभाष यादव ने बताया कि यह घटना दलितों और दबंगों का झगड़ा नहीं हैं। दोनों परिवारों के बीच पिछले साल से रंजिश चली आ रही थी। थाना-चौकी में पहले से ही इस संबंध में मामले दर्ज हैं। इलाके में भारी तनाव है और पुलिस आयुक्त खुद मौके पर मौजूद हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।