सिवनी। शहर के मध्य स्थित बुधवारी तालाब में शुक्रवार को गांधी जयंती के अवसर पर पूरा प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर करीब ढाई घंटे तक खुद कलेक्टर भरत यादव, जिला पंचायत सीईओ जेसमीर लकरा, नगर पालिका अध्यक्ष आरती शुक्ला, उपाध्यक्ष परशु साहू, सीएमओ केएस ठाकुर सहित पार्षदों और नागरिकों ने तालाब के पिछले हिस्से में फावड़ा से गंदगी निकाली, तसले से ट्राली में भरा और परिसर में झाडू लगाई। वहीं कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान हर सप्ताह जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भी अभियान में सहभागी बनने की अपील की।