नई दिल्ली। नर्सों के चेंजिंग रूम में जासूसी कैमरा लगाने के आरोप में बाहरी दिल्ली के रोहिणी स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र के 32 वर्षीय एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी संदीप शर्मा पर आईपीसी की धारा 354 सी (ताक झांक करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक एक नर्स ने सोमावार की रात अस्पताल की दूसरी मंजिल पर चेंजिंग रूम में कैमरा लगा हुआ देखा। अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
कैमरा बरामद होने के बाद पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की और शक की सूई शर्मा पर गई। पूछताछ में शर्मा ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और कैमरा को फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया।