आगरा। उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर और आस-पास के इलाकों में ऑनलाइन क्विज गेम के नाम पर सट्टे का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कई दिनों से मुखबिर की सूचना पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार देर शाम पुलिस अधीक्षक ने तीन टीम बनाकर तीन स्थानों पर छापा मारा गया, जिसमें 12 लोगों गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने मौके पर से दो लैपटॉप, चार मोबाइल, 25 हजार की नगदी और ऑनलाइन सट्टे लगाने की पर्ची बरामद की है। एसपी सिटी ने बताया कि राहगीरों को गेम खिलाने के नाम पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते थे।
एसपी सिटी शैलेश कुमार पांडे पुलिस ने धौली प्याऊ, बस स्टैंड और कृष्णा नगर में कार्रवाई की. पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के सट्टेबाज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी कर दी है।