वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा

नईदिल्ली। राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करना वित्त मंत्री अरुण जेटली को भारी पड़ गया। बुंदेलखंड के लोकल कोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें समन जारी कर 19 नवंबर को हाजिर होने को कहा है।

कोर्ट ने खुद लिया संज्ञान
कोर्ट ने अखबारों में छपी रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि फेसबुक पर जेटली की टिप्पणी राष्ट्र-विरोधी है और उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

FIR नंबर 328/15
जेटली के खिलाफ कल्पाहार थाने में आईपीसी की धारा 505 और 124(A) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही महोबा एसपी को समन पहुंचाने का आदेश दिया है।

क्या कहा था जेटली ने
जेटली ने फेसबुक पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के NJAC को अवंसैधानिक करार देने को कुतर्क बताया था। साथ ही कहा था कि भारतीय लोकतंत्र गैर-निर्वाचित लोगों का निरंकुश तंत्र नहीं बन सकता।  अगर ऐसा हुआ तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!