सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। कॉलेज से घर जा रही 19वर्षीय एक युवती का सरेआम अपहरण कर लिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं।
कोतवाली थाना के टीआई अभिषेक गौतम ने बताया कि लड़की अपने गांव अमोली लालबर्रा से रोजाना शासकीय कन्या महाविघालय पढने आती है। कालेज से जब अपनी 3 सहेलियों के साथ पैदल बस स्टेण्ड क तरफ जा रही थी तभी पानी की टंकी के पास एक चौपहिया वाहन में सवार अमोली गांव के ही एक युवक ने जबरन उसे वाहन में बिठाकर उसका अपहरण कर लिया।
शिकायत के आधार पर धारा 363 ताहि, के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है इस मामले को लेकर लालबर्रा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस ने पुलिस बल तैनात कर लिया है चुकि लालबर्रा से जुडे बरघाट क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहने से पुलिस घटना पर कडी नजर रखे हुये है।
कल पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने लालबर्रा पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया कि यह मामला दो समुदाय के बीच का है होने के कारण अति सवेदंनशील हो गया है इस लिये लालबर्रा पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है।