इंदौर। सेल्फी के चक्कर में मौतों का सिलसिला लगतार जारी है। अकेले मप्र में इसी सप्ताह में 3 मौतें हो चुकीं हैं। ताजा मामला चोरल डेम से आ रहा है। यहां सेल्फी के लिए किनारे आए एक युवक का पैर फिसल गया और वो डेम में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई।
बड़गोंदा पुलिस के मुताबिक इंदौर में रहने वाले 24 वर्षीय रजत अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए चोरल डेम आया था। वहां कपड़े उतारकर सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसलने से रजत तालाब में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि रजत के साथ उसके दोस्त अनुज, प्रशांत, मयंक और मनोज भी मौजूद थे। यह सभी पिकनिक मनाने के लिए डेम पर गए थे। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वन विभाग के कार्यालय के पिछले हिस्से में रजत सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर वह तालाब में गिर गया।
रजत को तैरना नहीं आने की वजह से वह डूबने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पानी गहरा होने की वजह से रजत को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने पर बड़गोंदा पुलिस ने इंदौर से गोताखोर को बुलवाकर उसका शव निकाला।