ग्वालियर। शताब्दी एक्सप्रेस में एक महिला डॉक्टर की डेढ़ साल की बेटी का किडनेप करने की कोशिश की गई। किडनेपर महिला शताब्दी एक्सप्रेस में महिला डॉक्टर के पास वाली सीट पर ही बैठी हुई थी।
डॉ मिनीषा गोयल निवासी खुर्जेवाला मोहल्ला अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर झांसी से ग्वालियर आ रहीं थी। उनके पास वाली सीट पर ही एक अन्य महिला भी बैठी हुई थी। रास्ते में उस महिला ने बातचीत करते हुए मित्रता बढ़ाई और ट्रेन के रुकते ही उसे लेकर जाने लगी। इसी दौरान महिला डॉक्टर के साथ आईं उनकी बुआ की नजर बच्चा चोर पर पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया। हल्ला होते ही किडनेपर महिला अपने एक पुरुष मित्र के साथ भाग गई।