भोपाल। एक बार फिर महंगाई ने चारों तरफ से मार शुरू कर दी है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम कम हुए थे, लेकिन राशन सामग्री के दाम बढ़ते ही रहे, अब पेट्रोल/डीजल के दाम भी बढ़ने वाले हैं। अनुमान है गुरूवार को दाम बढ़ा दिए जाएंगे।
भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।