पीथमपुर/इंदौर। यहां हाट मैदान में विजय दशमी के दिन दहन के लिए लाया जा रहा रावण बिजली कंपनी की लापरवाही का शिकार हो गया। हवा में झूलते बिजली के तार ने रावण के पुतले को छू लिया और शार्टसर्किट से रावण धू धू कर जल उठा।
बताया जाता है कि बुधवार सुबह 9 बजे रावण के पुतले को ट्रक से आयोजन स्थल पर लाया जा रहा था कि इसी दौरान पुतला बिजली के तार से छू गया, जिससे पुतले ने आग पकड़ ली और रावण ट्रक सहित जलने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह ट्रक को तो बचा लिया लेकिन रावण को नहीं बचाया जा सका।