लहार/भिण्ड। गुरुवार शाम पांच बजे कलेक्टर के लहार पहुंचने पर स्थानीय अभिभाषक संघ के साथी तमाम वकीलों ने तहसील कार्यालय में उनको घेर लिया तथा तहसील कार्यालय में हो रही अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की शिकायत की। नाराज वकील तहसीलदार जेएल तिवारी का विरोध कर रहे थे व उनके विरुद्ध भ्रष्ट तिवारी तहसीलदार को हटाओ जैसे नारे लगा रहे थे।
लहार अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रामशंकर द्विवेदी ने कलेक्टर स शिकायत की जिसमें कहा गया कि तहसील के नकल सेक्सन व कम्प्यूटर शाखा में लूटखसोट मची हुई है। एक एक खसरे के एक एक हजार रुपए बसूले जा रहे हैं,पटवारियों की शिकायत करते हुए द्विवेदी ने बताया कि बिना पैसे लिए पटवारी पीआर नहीं भरते न ही आरआई बिना पैसे के कागजों पर दस्तखत करते हैं।
नकल शाखा में आम जनता को बुरी तरह लूटा खसोटा जा रहा है। स्टाम्प और टिकटों की बिक्री में भी अवैध पैसे लिए जा रहे हैं, 50 रुपए के स्टाम्प का आमजनता को 100 रुपए तक देना पड़ रहा है। कलेक्टर ने शिकायत पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब वकील वहां से हटे।