भोपाल। म.प्र.शिक्षक संघ के प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री पारस जैन एवं विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन हुई जिसमे मत्वपूर्ण 15 मांगो पर चर्चा हुई जिनमे से 6 महत्वपूर्ण मुद्दों
*अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन
*राज्यशिक्षा सेवा के प्रावधानों में आयी विसंगतियों को दूरकर लागू करने योग्य बनाने
*सहायक शिक्षको की पदोन्नति हेतु अतिरिक्त पद सृजित करने
*तृतीय समयमान लागू करने
*अतिथि शिक्षको के मानदेय में वृद्धि और शिक्षकों के गैरशिक्षकीय कार्यो पर पूर्णतया रोक लगाने आदि पर सहमति बनी,
शेष 9 मुद्दों पर आगे चर्चा हेतु अगली बैठक में आधार पत्र पेश करने को कहा गया और सहमति वाले मुद्दों के क्रियान्वन हेतु संचालक लोकशिक्षण म.प्र. भोपाल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। जिसमे म.प्र.शिक्षक संघ के 3 पदाधिकारियों प्रांताध्यक्ष प्रदीपकुमार सिंह, प्रान्तीय महामंत्री हिम्मतसिंह और अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रान्तीय सयोजक ब्रजेन्दसिंह्र भदौरिया को शामिल किया गया है। संभावना है आगामी 6 माह में समिति में अपनी रिपोर्ट सरकार और शासन को प्रस्तुत कर देगी।