डूंगरपुर। जिले के पटवारी अपने 11 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में सोमवार को एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहे। इस दौरान पटवारियों ने पटवार मण्डल बंद रख कार्य का बहिष्कार किया। राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिलेभर के पटवारियों ने सोमवार को कार्यालय नही खोले. इधर दूर-दराज क्षेत्र से राजस्व कार्यों को लेकर पटवार कार्यालय पहुंचे ग्रामीण कार्यालय के बाहर बैठकर इंतजार करते रह गए।
वहीं दूसरी ओर पटवारियों ने तहसील मुख्यालयों के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और तहसीलदारों को ज्ञापन भी सौंपे. पटवार संघ के जिलाध्यक्ष चिराग कोठारी ने बताया कि जिले के 249 पटवार मंडलों में से 97 पटवार मण्डलों पर पटवारियों के पद रिक्त होने से ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही पटवारी भी अत्यधिक कार्यभार के चलते सही ढंग से काम नहीं कर पा रहे है।
चिराग कोठारी ने बताया कि आंदोलन के तहत पटवारियों ने पहले चरण में अतिरिक्त चार्ज वाले मण्डलों का चार्ज तहसीलदारों को लौटा दिया है वहीं आज ग्रेड पे, रिक्त पदों पर भर्ती, पदोन्नति सहित 11 सूत्री मांगपत्र के समर्थन में तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपे गए है. संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नही माने जाने पर आंदोलन को वृह्द रुप दिया जाएगा.