भोपाल से वैष्णों देवी नि:शुल्क महायात्रा के पंजीयन शुरू

भोपाल। श्रीमाता वैष्णों देवी भक्त मंडल भोपाल की ओर से नि:शुल्क वैष्णोंधाम महायात्रा के पंजीयन शुरू हो गए हैं। इस यात्रा में पंजीयन कराने के लिए श्रीमाता वैष्णों देवी भक्त मंडल के भोपाल स्थित कार्यालय सुख सागर वैष्णोंधाम, 66, पत्रकार कॉलोनी से 5 अक्टूबर के पहले कार्यालयीन समय सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच अपना पंजीयन कर फार्म जमा कर सकते हैं।

भक्त मंडल के सेवादार एसके सक्सेना ने बताया कि इस नि:शुल्क वैष्णोंधाम महायात्रा का उद्देश्य निर्धन, गरीब पुरूषों को श्रीमाता वैष्णोंदेवी के दर्शन का लाभ कराना है। यह पवित्र धार्मिक महायात्रा पूर्ण रूप से नि:शुल्क है जिसमें 121 श्रद्धालुओं का ड्रा के माध्यम से चयन किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ 24 फरवरी से होगा, जो वापस 29 फरवरी को भोपाल लौटेगी। इस यात्रा में शामिल होने से संबंधित सभी जानकारी हासिल करने के लिए 9300815799 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्रा में शामिल होने वाले पुरूर्षों की आयु 40 से 60 के बीच होना अनिवार्य है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!