भोपाल। मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतीराज संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलने का समय माँगा है, संगठन के संयोजक डीपी धाकड़ के नेतृत्व में यह प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।
त्रि स्तरीय पंचायतराज संगठन के प्रवक्ता मुनेंद्र तिवारी ने बताया कि संगठन अपनी मांगो को लेकर 2 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में महा आंदोलन करने वाला था, जिसकी तैयारियां पूर्ण हो गयी थी, प्रदेश भर से लाखो की तादाद में पंचायतो के प्रतिनिधिगण राजधानी के लिए कूच करने लगे थे, जिसको लेकर भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने अपने निवास पर त्रि स्तरीय पंचायतीराज संगठन के प्रतिनिधियो को बातचीत करने के लिए बुलाया और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर है उनके आने के बाद आपकी सभी मांगे मान ली जायेगी।
कल मुख्यमंत्री जापान से आ रहे है जिसको लेकर आज संगठन बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें अपनी मांगो से अवगत कराये। इस हेतु संगठन की और से आज संयोजक डीपी धाकड़ और प्रवक्ता मुनेंद्र तिवारी ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र सोपकर मिलने का समय माँगा है।
पत्र में संगठन के संयोजक डीपी धाकड़ के नेतृत्व में 9 सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल ने मुख्यमंत्री से मिलने की बात का उल्लेख किया है। संगठन के प्रवक्ता मुनेंद्र तिवारी ने बताया कि संगठन मुख्यमंत्री से मिलने के बाद 11 अक्टूबर को संगठन की कोर कमेटी की बैठक में आंदोलन की आगामी रुपरेखा तय करेगा।