नीमच। दुर्गापूजा से एन पहले एक व्यक्ति तलवार लेकर आया और पुजारी के दोनों हाथ काट डाले। भक्तों ने पुजारी को अस्पताल दाखिल कराया परंतु उनकी मौत हो गई।
घटना नीमच के मेरियाखेड़ी की है। यहां पर बुधवार रात को हमेशा की तरह चचौर निवासी 65 वर्षीय पुजारी रवींद्र पिता रामनाथ पांडे पूजा के लिए करणीमाता मंदिर पहुंचे थे। मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने हवन की तैयारियां शुरू कर दी थी।
तैयारी पूरी होने पर रवींद्र हवन शुरू करने ही वाले थे कि वहां उनके ही गांव का नाथूसिंह पहुंच गया। मंदिर में आते ही उसने पुजारी रवींद्र से जमीन को लेकर बहस करना शुरू कर दी। धीरे-धीरे ये विवाद बढ़ गया और आक्रोशित नाथूसिंह ने अपनी तलवार निकाल कर पुजारी पर हमला कर दिया।
नाथूसिंह ने अपनी तलवार से पुजारी के दोनों हाथ काट दिए। घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गया। रात करीब 11 बजे पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।