भोपाल। मौसम की मार से पीड़ित शिवपुरी के किसान मुआवजा मांग रहे हैं परंतु कलेक्टर जिले में हुई औसत वर्षा का आंकड़ा लेकर बैठे हैं। गुस्साए किसानों ने मंगलवार को कलेक्टर की टेबल पर ले जाकर फसल रख दी, बोले ये देखिए फसल का हाल, यहीं कर लीजिए सर्वे।
किसानों ने यहां जमकर हंगामा किया। किसानों ने साफ कहा कि हम न तो कांग्रेस के हैं और न भाजपा के, हम तो किसान हैं और हम हर हाल में मुआवजा चाहिए लेकिन अभी तक तो खेतों में पटवारी-आर आई ने सर्वे तक शुरू नहीं किया है।
किसान यशपाल रावत, हिमाचल रावत, शत्रु सिंह जादौन और रवि रावत ने कलेक्टर से कहा कि कम बारिश के कारण उनकी सोयाबीन और उड़द की फसल खराब हो गई है। क्रॉप कटिंग सर्वे के जो आदेश दिए गए हैं, वह सिर्फ कागजी हैं और मौके पर खेतों में पटवारी व अन्य कर्मचारी सर्वे के लिए नहीं आए हैं। इस दौरान किसानों ने मरे हुए दाने वाले सोयाबीन के पौधे कलेक्टर की टेबल पर रख दिए। कलेक्टर ने किसानों से कहा कि सरकार की गाइडलाइन के तहत सर्वे कर मुआवजा दिलाया जाएगा।