जबलपुर। एमपी स्टेट बार काउंसिल के चेयरमेन राजेश पांडे के इस्तीफा के बाद शहडोल के अधिवक्ता दिनेश नारायण पाठक चेयरमेन बनाए गए हैं। विदित हो कि सदस्यों ने राजेश पांडे के खिलाफ अविस्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। गुरुवार को यह प्रस्ताव पारित होने के पहले ही श्री पांडे ने इस्तीफा दे दिया। अधिवक्ता पांडे करीब आठ माह पहले चेयरमेन बने थे।