भोपाल। भाजपा शासित मप्र में सरकारी लापरवाही से फैले डेंगू के प्रकोप ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी चपेट में ले लिया है। भितरवार के भाजपा नेता कमलेश चौधरी के 17 साल के जवान बेटे आनंद चौधरी की मौत दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान हो गई।
कुछ दिन पूर्व उसे तेज बुखार आया था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाॅ0 सरल ने जेएएच ग्वालियर रिफर किया, वहां आनन्द का डेंगू परीक्षण के लिये सेम्पल लिया गया। स्थिति लगातार बिगड़ने पर उसे एम्स रिफर कर दिया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। इससे पूर्व सरस्वती नगर निवासी आलोक शर्मा की मेदांता अस्पताल में मौत हो चुकी है।
याद दिला दें कि भाजपा के दिग्गज नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा बार बार दावा कर रहे हैं कि मप्र में डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई है। यह भी याद दिला दें कि सरकार ने डेंगू से बचने के लिए अलर्ट तो जारी किए परंतु डेंगू का लार्वा मिटाने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया। प्रकोप जारी है।