भोपाल। शहर में मौत का दूसरा नाम बन चुकीं वॉल्वो बसों को तमाम हंगामे के बाद शहर में अंदर आने से रोका तो गया लेकिन वक्त गुजरने के बाद इस नियम का पालन बंद हो गया। अब वॉल्वो बसें फिर से शहर की सीमा के भीत घुस रहीं हैं। इंदौर से आने वाली बसों को हलालपुरा बस स्टॉप तक की परमिशन है लेकिन वो आईएसबीटी तक आ रहीं हैं।
इस मामले में अब जागरुक नागरिकों ने शिकायतें शुरू कर दीं हैं परंतु आरटीओ से लेकर कलेक्टर तक सभी अधिकारी वाल्वो को सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। हर अधिकारी का एक अलग बयान है परंतु निष्कर्ष एक ही है कि वो वाल्वो को शहर में आने से नहीं रोकेगा, भले ही एक्सिडेंट में मौतों का क्रम जारी रहे।