भोपाल। दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की बिसरा रिपोर्ट सीबीआई के पास आ गई है। इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि अक्षय सिंह की मौत जहर के कारण नहीं हुई, लेकिन इसी के साथ सवाल यह भी खड़ा हो गया कि फिर अक्षय सिंह की मौत हुई कैसे ?
जानकारी के अनुसार करीब एक महीने पहले तैयार हो चुकी टीवी रिपोर्टर अक्षय सिंह की गोपनीय विसरा रिपोर्ट सीबीआई ने दिल्ली एम्स की फॉरेंसिक लैब से ले ली है। नेशनल फारेंसिक लैब की इस रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि व्यापमं घोटाले की संदिग्ध एमजीएम कॉलेज इंदौर की छात्रा नम्रता डामोर की हत्या पर रिपोर्टिंग करने आए अक्षय सिंह के शरीर में जहर नहीं पाया गया है।
रहस्य गहराया
इस फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद अब अक्षय सिंह की मौत पर रहस्य गहरा गया है। कांग्रेस दावा करती है कि अक्षय सिंह की मौत ऐसे तेज जहर के कारण हुई है जिसे भारत की लैबों में पकड़ पाना संभव नहीं। अब प्रश्न यह है कि या तो फोरेंसिक लैब अक्षय सिंह की मौत का ऐसा कारण स्पष्ट करे जिसपर भरोसा किया जा सके या फिर कांग्रेस का दावा यथावत माना जाए।