भोपाल। बैंक कर्मचारियों को दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी तो मिल गई लेकिन इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी होगी। एसबीआई ने पहले और तीसरे शनिवार को फुलवर्किंग डे कर दिया है। इसके साथ साथ सप्ताह के शेष दिनों में भोजनावकाश बंद कर दिया है। मतलब यह कि अब बैंकों में पूरे समय काम चलेगा। भोजनावकाश नहीं होगा।
बैंक के काम काज को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बार में सिर्फ एक बैंक कर्मचारी ही भोजन के लिए जा सकता है। शनिवार की छुट्टी के बदले उन्हें अपने बाकि 6 दिनों के भोजनावकाश के हाथ धोना पड़ा। ये खुलासा गुजरात के एक आरटीआई एक्टिविस्ट कमल परिक के आरटीआई के जवाब में आया है।