धार। धामनोद के हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शिक्षक एवं छात्रों के बीच तनाव अब खूनी संघर्ष के मोड़ पर आ गया है। बुधवार को छात्रों ने शिक्षक पर हाथ उठाया। फर्नीचर तोड़ा। पथराव किया। गुरूवार को शिक्षक पिस्टल लेकर स्कूल जा पहुंचा। पिस्टल देखते ही स्कूल में दहशत दौड़ गई। मामला राजधानी तक पहुंच गया।
मामला धामनोद के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में रसायन शास्त्र के एक शिक्षक का है। बच्चों द्वारा कई बार अतिथि शिक्षक की शिकायत प्राचार्य को की गई थी। आरोप है कि हाई स्कूल में पदस्थ रसायन शास्त्र के व्याख्याता मोहन निगवाल विद्यार्थियो की नियमित कक्षा नहीं लेते है विद्यार्थियो द्वारा इस बात की थी शिकायत प्राचार्य से की गई है।
मामला इतना गर्माया की बुधवार को छात्र और शिक्षक के बीच की विवाद की स्थिति बन गई जब छात्र स्टाफ रूम में शिक्षकों को पढ़ाई के लिए बुलाने गए तो शिक्षक और छात्रों के बीच गाली गलोच कुर्सी फेकने से लेकर पत्थर बाजी हुई। गुरुवार को गुस्साए शिक्षक छात्रों को धमकाने के लिए रिवाल्वर लेकर स्कूल में पहुंच गए।
प्राचार्य मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि बुधवार को लगभग 15 बच्चे के साथ यहीं के शिक्षक का कुछ विवाद हुआ था परंतु शिक्षक द्वारा गुरुवार दोपहर के समय पिस्टल लेकर संस्था में आना गंभीर बात है। हमारे द्वारा उनके खिलाफ शिकायत के लिए आवेदन भी तैयार किया गया है।
प्राचार्य मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि दोपहर के समय शिक्षक पिस्टल लाने की जानकारी मिली थी। मैं कमरे में गई लेकिन कहीं वह किसी पर गोली ना जला दे इस डर से इसे कुछ नहीं कहा उसके जेब में पिस्टल मैंने भी देखी थी। जब पांच बजे शिक्षक लोट गए तब आवेदन तैयार किया।