भोपाल। बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में तो जो भी हो जाए कम ही है। एमएड की परीक्षा में इंग्लिश का पेपर बांट डाला। स्टूडेंट्स ने हंगामा किया तो बहानेबाजी शुरू हो गई।
एमएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई है। पहले दिन एन्वायरमेंटल एजुकेशन का प्रश्नपत्र था, जिसमें विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ा। परीक्षा के लिए राजधानी में सेफिया और पीजीबीटी कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। इन परीक्षा केंद्रों पर 200 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए।
प्रिंट नहीं हो पाया था हिंदी का पेपर
इस गड़बड़ी के संबंध में बीयू के एग्जाम कंट्रोलर शैलेंद्र जैन का कहना है कि हिंदी मीडियम का पेपर प्रिंट नहीं हो पाया था। इससे सेंटरों पर अंग्रेजी मीडियम का पेपर भेजा गया था।