मुख्य सचिव ने CEO की पीथ थपथपाई, कलेक्टर को दी बधाई

भोपाल। मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने आज डिंडोरी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा को जिला पंचायत डिंडोरी को मिले राष्ट्रीय वयोश्रेष्ठ सम्मान के लिए बधाई दी। मुख्य सचिव ने कलेक्टर डिंडोरी श्रीमती छवि भारद्वाज और संबंधित कार्यालयीन सहयोगियों को भी इस सम्मान के लिए बधाई दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने आज मंत्रालय में मुख्य सचिव से भेंट कर राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी द्वारा नई दिल्ली में दिये गये इस सम्मान के संबंध में जानकारी दी।

जिला पंचायत डिंडोरी को वृद्धजन के कल्याण के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जिला पंचायत संवर्ग में यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। एक अक्टूबर को विश्व वृद्धजन दिवस पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में समारोह में यह सम्मान दिया गया। जिला पंचायत डिंडोरी ने जिले के वृद्धजन को प्रोजेक्ट संपर्क के माध्यम से बेंकिंग और वित्तीय सेवाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके अंतर्गत बैंकों की सहायता से वृद्धजन हितग्राहियों को पंचायत स्तर पर बेंकिंग और अन्य सुविधाएँ मुहैया करवाई गई। संपर्क केंद्र प्रारंभ किए गए। इस पूरी प्रक्रिया में गत वर्ष जिले के लगभग सवा लाख परिवार के बैंक खाते शुरू करवाए गए। वर्तमान में जिले के लगभग दो लाख परिवार के कम से कम एक सदस्य का बैंक अकाउंट है। यह रिकार्ड समग्र पोर्टल पर भी दर्ज किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!